अमेरिकी में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों से पहले और आईटी शेयरों में तेजी के बल पर प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स 355.01 अंक उछलकर 40,616.14 और एनएसई निफ्टी 95 अंक मजबूत होकर 11,908.50 अंक पर बंद हुआ।
आज शुरुआती कारोबार के दौरान 180 अंक से अधिक चढ़ गया। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 183.86 अंक या 0.46 प्रतिशत बढ़कर 40,444.99 पर कारोबार कर रहा था। 50 शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी 49.50 अंक या 0.42 प्रतिशत चढ़कर 11,863.00 पर था।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को सकल आधार पर 2,274.40 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इस बीच अन्य एशियाई बाजारों में उल्लेखनीय बढ़त देखने को मिली।
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के इंतजार में गिरा सोने का भाव
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में कौन जीतेगा, इसका कोई स्पष्ट नतीजा नहीं निकलने से बुधवार सुबह बाजारों में सोने की कीमतें गिर गईं। रायटर्स के मुताबिक सोने की कीमत 0.5' घटकर 1,896.44 डॉलर प्रति औंस रह गई। अमेरिकी सोना वायदा भी 0.7' की गिरावट के साथ 1,897.10 डॉलर पर आ गया। निवेशकों का मानना है कि अमेरिकी चुनावों के निर्णायक परिणामों का लंबे समय तक इंतजार करने से निवेशकों का विश्वास हिल रहा है। सिंगापुर में आईएनजी बैंक एनवी में कमोडिटी रणनीति के प्रमुख वॉरेन पैटरसन ने ब्लूमबर्ग को बताया कि ट्रम्प के लिए बाधाओं में सुधार अच्छा जोखिम रहा है