राज्य में धीरे-धीरे कोरोना का कहर घट रहा है, रोगियों की संख्या में गिरावट के बावजूद कोरोना की दूसरी लहर आने की संभावना जताई जा रही है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर आने की संभावना नहीं है, लेकिन यदि दूसरी लहर आ भी गई तो राज्य सरकार ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है।
जालना में टोपे ने कहा कि यूरोपीय देशों में कोरोना की दूसरी लहर आ गई है, ऐसे में वहां कई देशों में लॉकडाउन कर दिया गया है। इस वजह से देश में कोरोना की दूसरी लहर आने की आशंका व्यक्त की जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना की दूसरी लहर आने की संभावना बेहद कम है, इसके बावजूद राज्य सरकार ने पूरी तरह तैयारियां कर ली हैं।