महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पार्टी बैठक में कहा है कि मुझे अपने हिंदुत्व को साबित करने की जरूरत नहीं है क्योंकि मेरा हिंदुत्व बालासाहेब ठाकरे का है और वह काफी शुद्ध है. बैठक में ठाकरे ने कहा कि कांग्रेस और एनसीपी के साथ जाने का मतलब ये नहीं कि शिवसेना ने हिंदुत्व की विचारधारा को त्याग दिया है.
सीएम ने कहा कि हम अभी भी हिंदुत्व विचारधारा वाली पार्टी हैं. लेकिन इस वक्त महाराष्ट्र का विकास हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है. वहीं, इस पार्टी बैठक में सभी विधायकों को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के बारे में भी जानकारी दी गई.