कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता शशि थरूर ने कांग्रेस को स्पष्ट संदेश देते हुए कह दिया है कि भाजपा लाइट वर्जन बनने के चक्कर में कांग्रेस पार्टी खत्म हो जायेगी। इस मौके पर उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा- संविधान से धर्मनिरपेक्षता शब्द सत्ताधारी दल हटाने में लगा है ।
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, 'भाजपा लाइट बनने की कोशिश नहीं कर सकती, क्योंकि इससे कांग्रेस पर असर पड़ेगा और कांग्रेस जीरो हो जायेगी। कांग्रेस के भीतर धर्मनिरपेक्षता की भावना है। हम ( कांग्रेस) अपने आप को भाजपा का दूसरा रूप नहीं बनने दे सकते ।
अपनी इस बात को समझाते हुए उन्होंने पेय पदार्थ का उदाहरण दिया कहा, पेप्सी लाइट का अनुसरण करते हुए 'भाजपा लाइट बनाने के किसी भी प्रयास का परिणाम 'कोक जीरो की तरह 'कांग्रेस जीरो' होगा। कांग्रेस किसी भी तरह से भाजपा की तरह नहीं है। हम वैसा बनने का प्रयास करेंगे तो कमजोर होंगे औऱ हमें कमजोर बनने का प्रयास नहीं करना चाहिए.हिंदूवाद का सम्मान करते हैं जबकि हिंदुत्व राजनीतिक सिद्धांत है।