वैश्विक महामारी कोरोना के चलते मार्च से बंद शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोलने की कवायद शुरू हो गई है। संभावना जताई जा रही है कि दीवाली के बाद स्कूलों में पढ़ाई शुरू हो जाएगी, हालांकि अनलॉक प्रक्रिया के अंतर्गत मिशन बिगिन अगेन के तहत राज्य सरकार द्वारा अनेक क्षेत्रों को खोल दिया गया है, इसलिए अब सबकी निगाहें स्कूलों पर लगी हुई है। जनजीवन को पटरी पर लाने के लिए सरकार ने लोकल को भी आम लोगों के लिए खोलने का निर्णय लिया है।
जूनियर कॉलेज खुलने में लगेगा समय
अभी 11वीं कक्षा के छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया ठप है, इसलिए जूनियर कॉलेजों को शुरू होने में थोड़ा समय लगता है। इस संबंध में अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में लिया जाएगा। सभी बातों पर चर्चा के बाद छात्रों के हित में निर्णय लिया जाएगा। गौरतलब हो कि मार्च में लॉकडाउन होने के बाद से राज्य के स्कूल बंद हैं। कोरोना की व्यापकता को देखते हुए 15 जून से ऑनलाइन क्लासेस शुरू हुए थे। अब राज्य सरकार दिवाली के बाद चरणबद्ध तरीके से स्कूल शुरू करने की योजना बना रही है। राज्य सरकार ने स्कूल के शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की उपस्थिति को 50 प्रतिशत तक बढ़ाने का फैसला पहले ही कर लिया है।