भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सेना काे मुंहतोड जवाब दिया है। इस कार्रवाई में पाक के कम से कम चार सैनिक मारे गए हैं। आपको बताते जाए कि पाकिस्तानी सेना लगातार बीते 24 घंटे से जम्मू-कश्मीर के पुंछ और बालाकोट सेक्टर में सीमा पर गोलाबारी कर रही है।
भारतीय सेना ने इसका जवाब देते हुए पाकिस्तान की आधा दर्जन से अधिक चौकियों को तबाह कर दिया है। कार्रवाई में कम से कम पाकिस्तान के चार सैनिक भी मारे गए हैं। पाकिस्तानी चौकियों से उठता धुएं का गुबार पुंछ शहर तक देखा गया।