PM मोदी आज सौपेंगे 1.70 लाख लोगों को उनके घर की चाभी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज यानी  12 सितंबर को प्रधानमंत्री आवास योजना मध्यप्रदेश (Pradhanmantri Awas Yojna- MP) के अंतर्गत निर्मित 1.75 लाख घरों की चाभी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सौपने वाले है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के अंतर्गत निर्मित 1.75 लाख घरों का उद्घाटन करेंगे एवं लाभार्थियों के साथ संवाद करेंगे। (फाइल तस्वीर) pic.twitter.com/cRvFQPlarQ

— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 12, 2020

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को राज्य सरकार ने ‘घर प्रवेशम’ नाम दिया है। जिसके तहत प्रधानमंत्री पौने दो लाख लोगों को उनका घर सौंपेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan)भी मौजूद होंगे। इस कार्यक्रम की शुरुआत आज आज सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी।

2020 तक सभी को घर उपलब्ध करने का लक्ष्य 

बता दें कि 2014 लोकसभा चुनावों में जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सभी को घर देने के लिए ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ शुरू किया गया है। जिसके तहत किफायती दरों में घरों का निर्माण कर ग़रीबों को दिया जाता है। इस योजना के तहत अब  तक देश में 1।14 करोड़ घरों का निर्माण किया जा चुका है। केवल मध्यप्रदेश में ही 17 लाख से ज्यादा घरों को बनाया गया है। 

लॉकडाउन में भी कार्य हुआ सम्पूर्ण 

देश में 25 मार्च से कोरोना वायरस के वजह से लॉकडाउन लगा हुआ है। जिसके कारण सभी तरह के निर्माण पर रोक लगी हुई थी। लेकिन इसके बाद भी इतने घरों का निर्माण कार्य काम पूरा किया गया है । जो एक सराहनीय बात है। 

प्रधानमंत्री आवास योजना को दो हिस्सों में बंटा गया है। पहला ग्रामीण दूसरा शहरी। इस योजना के तहत गरीबों को घर निर्माण के लिए 1.20 लाख से लेकर 2.50 लाख रुपए की सब्सिडी दी जाती है। जिसमे 60 प्रतिशत राशी केंद्र सरकार और 40 प्रतिशत राज्य सरकार वहां करती है। 

प्रकाशित तारीख : 2020-09-12 10:51:03

प्रतिकृया दिनुहोस्