एअर इंडिया (Air India)ने बृहस्पतिवार को दिल्ली से चीन (China from Delhi) के लिए वंदे भारत की पांचवीं उड़ान (5th Vande Bharat flight) का परिचालन किया। उड़ान के जरिए 200 से ज्यादा यात्रियों को पहुंचाया गया । इनमें से अधिकतर भारतीय पेशेवर थे जो कोरोना वायरस महामारी के कारण भारत में रूके थे । उड़ान की व्यवस्था का समन्वय करने वाले भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने बताया कि 55 यात्रियों को दिल्ली की वापसी उड़ान से रवाना किया गया।
इनमें अधिकतर भारतीय हैं जो स्वदेश लौटना चाहते थे। उन्होंने बताया कि दिल्ली से संचालित उड़ान से 212 यात्री शाम में पूर्वी चीन के शहर निंगबो पहुंचे । तकनीकी पड़ाव के तहत विमान कोलकाता में ठहरा था। चीन से आए सभी यात्रियों को निर्धारित होटलों में 14 दिनों के आवश्यक पृथक-वास में रहना होगा । भारत ने अब तक पांच वंदे भारत उड़ानों को संचालित किया है। इससे पहले चार उड़ानों का संचालन शंघाई और ग्वांगझू के लिए हुआ था। (एजेंसी)