महाराष्ट्र विधानसभा में बोलते समय कई विधायकों ने आज अपने मास्क हटा दिए और दावा किया कि इससे उन्हें दिक्कत हो रही है। दो दिवसीय मानसून सत्र के पहले दिन उपाध्यक्ष नरहरि झिरवाल ने विधायकों से कोविड-19 के मद्देनजर मास्क पहनकर रखने को कहा।
विधानसभा में नेता विपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मास्क की वजह से बोलते समय चश्मे पर मुंह की भाप जम जाती है जिसकी वजह से दस्तावेज पढ़ने में दिक्कत होती है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि देते हुए संबंधित प्रस्ताव पढ़ते समय मास्क नीचे खिसका लिया। ठाकरे चश्मा पहनते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें बोलने में दिक्कत हो रही थी।
विधान भवन के सूत्रों के अनुसार सप्तहांत में विधायकों, मंत्रियों, नौकरशाहों, विधानसभा के कर्मचारियों और पत्रकारों की कोविड-19 जांच की गई। इस दौरान 2,115 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 58 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। (एजेंसी)