पर्यावरणविद बच्चूसिंह वर्मा के जन्मदिवस पर मा कुसुम बालिका गृह मे वितरित किए उपहार

भरतपुर शहर में पर्यावरण का अलख जगाने वाले पर्यावरणविद बच्चू सिंह वर्मा ने आज अपना 69 वा जन्मदिवस मां कुसुम बालिका शिशु ग्रह में बच्चों के साथ मनाया। इस अवसर पर पर्यावरणविद बच्चू सिंह वर्मा ने मां कुसुम बालिका गृह में रह रही पीड़ित व अपने मां बाप से बिछड़ कर आई बच्चियों को पाठ्य सामग्री व वस्त्र एवं नाश्ता करवाकर बच्चों के साथ अपना जन्म दिवस मनाया।

उपहार पाकर बच्चों के चेहरों पर मुस्कान आ गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त संभागीय आयुक्त शौकत अली, एसपी हैदर अली जैदी, एडिशनल एसपी मूल सिंह राणा थे। इस मौके पर एसपी हैदर अली जैदी एडीसी शौकत अली ने मां कुसुम बालिका शिशु गृह की सभी बच्चियों से परिचय लिया व सभी के साथ पर्यावरणविद बच्चू सिंह वर्मा का जन्मदिन मनाया।

कार्यक्रम में मां कुसुम बालिका शिशु ग्रह के कार्यकर्ताओं का सम्मान मुख्य अतिथि हैदर अली जैदी व एडीसी शौकत अली ने माला पहनाकर किया। कार्यक्रम के पश्चात हैदर अली जैदी ने मां कुसुम बालिका गृह के हॉल व कमरों का निरीक्षण भी किया। मां कुसुम बालिका शिशु ग्रह के संचालक दुष्यंत कुमार, अर्चना, नरोत्तम कविता आदि के सराहनीय कार्य के मुख्य अतिथियों ने सराहना की। शिशु ग्रह के संचालक दुष्यंत सिंह ने बताया कि यहां पर कई बच्चे अपने मां बाप से बिछड़ कर अनाथ स्थिति में मिले हैं।

जो यहां पर रह रहे हैं और इनकी शिक्षा व्यवस्था बाल कल्याण समिति के द्वारा कराई जा रही है। कई बच्चे बहुत ही दयनीय स्थिति में भी हमें मिले थे जो आज स्वस्थ है वह अपनी शिक्षा बड़े ही आराम से पा रहे हैं। इस मौके पर बेटी रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष मिलन अग्रवाल,  लाखन सिंह, हर्षित अग्रवाल , नेहा फौजदार आदि मां शिशु बालिका गृह के कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।।

प्रकाशित तारीख : 2020-02-09 12:07:16

प्रतिकृया दिनुहोस्