जिला विधिक प्राधिकरण फतेहपुर के तत्वाधान में जनपद न्यायाधीश ओम प्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में दीवानी परिसर फतेहपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ जनपद न्यायाधीश ओम प्रकाश त्रिपाठी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करके किया और मां सरस्वती की वंदना की।
राष्ट्रीय लोक अदालत में विजय शंकर उपाध्याय अपर जिला न्यायाधीश, राकेश धर दुबे विशेष न्यायाधीश अनुसूचित जाति जनजाति (अ.नि.) फतेहपुर, धनेंद्र प्रताप सिंह अपर जिला न्यायाधीश अजय कुमार प्रथम अपर जनपद न्यायाधीश, रवि करण सिंह अपर जिला न्यायाधीश पारुल वर्मा अपर जिला न्यायाधीश ,अजय कुमार प्रथम अपर जिला न्यायाधीश ,कमलकांत अपर जिला न्यायाधीश, अनुभव द्विवेदी अपर जिला न्यायाधीश ने भाग लिया।
लोक अदालत में मोटर वाहन दुर्घटना अभिकरण फतेहपुर द्वारा 20 एम ए सी का निस्तारण कर 10,718,000 रुपए की क्षतिपूर्ति दिलाई गई 10 बैवाहिक वादों का निस्तारण किया गया। विविध वाद तथा आठ उत्तराधिकार वादों का निस्तारण करते हुए 18,71,273 रुपए के उत्तराधिकार प्रमाण पत्र निर्गत किए गए ।81 वादों का निस्तारण कर ₹84,300 अर्थदंड के रूप में जमा कराए गए।
इसी तरह कोर्ट नंबर 10 के 24 वादों का निस्तारण कर ₹2,87,250 का अर्थदंड जमा कराया गया। विद्युत विभाग द्वारा ₹125000 की धनराशि 5122 प्रकरणों का निस्तारण हुआ।
जनपद की नगर पालिका परिषद द्वारा 11,623,642 ₹ की धन राशि के रूप में 2056 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। भारत संचार निगम लिमिटेड द्वारा ₹54,195 की धनराशि और बैंकिंग संस्थानों द्वारा 60 , 675, 165 रु. वसूली प्रकरणों का प्रीलिटिगेशन के माध्यम से निस्तारण किया गया कुल 20392 वादों का निस्तारण हुआ और अर्थदंड के रूप में 3,60,550 रुपए वसूल किए गए ,तथा वाहन दुर्घटना प्रतिकर के रूप में 10,718,000 रु. दिलाए गए।