राज्य में धार्मिक स्थल खोलने के लिए बीजेपी द्वारा आज राज्य भर में घंटानाद आंदोलन किया गया। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में विपक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर तंज कसा है। फडणवीस ने कहा, “सरकार ने जो उत्साह शराब की दुकानें खोलने के दौरान दिखाया उससे आधा उत्साह धार्मिक स्थल खोलने में दिखाए।” वे आज कोरोना के मद्देनज़र सांगली दौरे पर हैं।
फडणवीस ने कहा, “लोगों को भी पता है कि धार्मिक स्थल खुले होने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए। यह लोगों की आस्था का विषय है और वर्तमान स्थिति में सभी को मानसिक सहयोग की जरुरत है। इसलिए राज्य में धार्मिक स्थल बंद रखने का निर्णय उचित नहीं है। देश के कई राज्यों में धार्मिक स्थल खोले गए हैं। लेकिन इससे कोरोना का संक्रमण अधिक हुआ ऐसा कहीं देखा नहीं। इसीलिए आज घंटानाद आंदोलन किया गया।”
उन्होंने आगे कहा, राज्य में शराब की दुकानें, मॉल्स खुले लेकिन अभी तक धार्मिक स्थल पर प्रतिबंध लगाया गया है। केंद्र सरकार ने धार्मिक स्थल खोलने के लिए एक महीने पहले से अनुमति दी है। सभी राज्यों ने धार्मिक स्थल खुले किए। लेकिन महाराष्ट्र में धार्मिक स्थल न खुले करने का सरकार फैसला अजीब है।
हमारी लड़ाई कोरोना से मोदी से नहीं
फडणवीस ने यह भी कहा कि, हमारी लड़ाई मोदी सरकार से नहीं बल्कि कोरोना से है। यह बात मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को किसीने बताना चाहिए। ठाकरे तय करना होगा कि उन्हें कोरोना से लड़ना है या नहीं। अपनी अक्षमता को छिपाने के बार-बार केंद्र सरकार पर उंगली उठाना सही नहीं है।