दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर आज वोटिंग है. इस चुनावी मुकाबले में सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी (AAP), बीजेपी और कांग्रेस मुख्य रूप से मैदान में हैं. इस चुनाव में कुल 672 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. दिल्ली के 1,47,86,382 मतदाता आज तय करेंगे कि दिल्ली की सत्ता पर कौन सी पार्टी काबिज होगी. चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को आएंगे.
मतदान समाप्त होने के तुरंत बाद एग्जिट पोल के नतीजे भी आ जाएंगे. दिल्ली विधानसभा की सभी सीटों पर मतदान खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे जारी किए जाएंगे. माना जा रहा है कि एग्जिट पोल के रिजल्ट करीब 6.30 बजे तक सामने आएंगे. बता दें कि एग्जिट पोल से दिल्ली में सरकार किसकी बनेगी, इसका एक मोटा-मोटी अनुमान मिल जाते हैं.