हथियारो के बल पर दिल्ली के डिजाइनर को लूटा

कामां के मेवात क्षेत्र में सक्रिय अज्ञात ठग बदमाशों द्वारा सोशल साइट पर विभिन्न प्रकार के विज्ञापनों का झांसा देकर विभिन्न प्रदेशों के लोगों को कामा सहित मेवात क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में बुलाकर बंधक बनाने लूटपाट करने का सिलसिला दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है।

 इसके अंतर्गत शुक्रवार को भी मेवात क्षेत्र के अज्ञात ठग बदमाशों ने दिल्ली निवासी एक डिज़ाइनर कंपनी संचालक को कामां बुला लिया और कामा पहाड़ी मार्ग पर अंगरावली पुलिया के समप ले जाकर हथियारो का भय दिखाकर 65हजार व मोबाइल लूटकर फरार हो गए हर बार की तरह पुलिस को आज भी घटना की भनक नहीं लगी पीड़ित ने हीं कामां थाने पहुंचकर आपबीती सुनाई तब जाकर पुलिस हरकत में आई और तक बदमाशों की तलाश शुरू की लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मेवात के अज्ञात ठग बदमाशों ने जस्ट डायल पर इंटीरियर डिजाइन कंपनी का नंबर तलाश कर दिल्ली की शिफॉन डिज़ाइनर कंपनी के संचालक सुरजीत लोहिया से दूरभाष पर संपर्क कर लिया और अपने मकानों में इंटीरियर डिजाइन करने का सौदा तय कर अपने झांसे में ले लिया और उन्हें कामां बुला लिया।

जिस पर शिफॉन डिज़ाइनर कंपनी के संचालक सुरजीत लोहिया कार वाया कोसी होते हुए कामा कस्बे की कोसी चौराहे पर पहुंचे जहां पहले से ही तैयार खड़े बाइक सवार बदमाश साईड दिखाने के लिए कामां पहाड़ी मार्ग पर गॉव अंगरावली पुलिया के निकट सुनसान स्थान पर ले गए जहां बदमाश ने उसे हथियार दिखाकर 65 हजार रूपये व मोबाइल लूट कर फरार हो गए।

प्रकाशित तारीख : 2020-02-08 23:09:19

प्रतिकृया दिनुहोस्