गुरुवार को डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन के आखिरी दिन बाइडेन ने औपचारिक तौर पर राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी स्वीकार की। 77 साल के बाइडेन इससे पहले अमेरिका के उपराष्ट्रपति रह चुके हैं। उनके भाषण से डेमोक्रेटिक पार्टी के चार दिन तक चले अधिवेशन का समापन हुआ। अपने इस भाषण में बाइडेन ने डेमोक्रेटिक पार्टी के भीतर एकता पर जोर दिया।
अपने जोशीले भाषण में बाइडेन ने कहा, "मैं अमेरिका का राष्ट्रपति बनना चाहता हूं।" उन्होंने कहा कि वह सिर्फ उन्हें वोट देने वालों का ही नहीं, बल्कि सारे अमेरिकियों का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को "अमेरिकी आत्मा का युद्ध" बताया और "अमेरिका के अंधकारमय दौर" को खत्म करने का संकल्प लिया।
उन्होंने कहा, "तानाशाहों से गलबहैया करने के अमेरिका के दिन खत्म हो गए हैं।"