सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती पर जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं को किया पुरस्कृत

लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल फाउंडेशन के तत्वाधान  में लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की 144 जयंती के अवसर पर जनपद-फतेहपुर के विद्यालयों, महाविद्यालय, इंटर कालेज, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक कुल 410 विद्यालयो के 610 छात्र/ छात्राओं ने सांस्कृतिक एवं निबंध प्रतियोगिता प्रतिभाग किया था ,को पुरस्कार दिया गया।

उक्त प्रतियोगिता का मूल्यांकन उपरांत प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का विकास भवन सभागार में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी संजीव सिंह एवं विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी  सत्य प्रकाश ने माँ सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित तथा लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के चित्र पर पुष्पार्चन कर शुभारंभ किया। माँ चंद्ररानी इंटर कालेज की छात्राओ ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया, ततपश्चात फाउंडेशन के पदाधिकारी राजेश सिंह ने जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी को पुष्प एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

जिलाधिकारी ने लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के जीवनवृत्त पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए प्रशासनिक क्षेत्र में सरदार पटेल की भूमिका को विस्तार से चर्चा की।

 प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार लक्ष्य गुप्ता सरस्वती बाल मंदिर इंटर कालेज शहजादपुर खागा, द्वितीय पुरस्कार ऋचा देवी श्री आर0पी0सचान इंटर कालेज इन्द्रो फतेहपुर एवं तृतीय पुरस्कार कु0 शोभा देवी राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एकारी तथा विशिष्ट पुरस्कार कु0 उन्नति आनंद ट्रुथ मिशन विद्यालय फतेहपुर के नामो की घोषणा करते हुए मेडल, प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी का जीवन परिचय उपस्थित छात्र/ छात्राओं को बताया और कहा कि आप लोग लगन, निष्ठा से कार्य करे , जिस क्षेत्र में रहे उस पर पूरा फोकस करते हुए बेस मजबूत करें और अपने घर, परिवार का गौरव बढ़ाये। उन्होंने छात्रों/ छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की कामना की और शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह सहित फाउंडेशन के पदाधिकारी, प्रधानाचार्य सहित छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।

प्रकाशित तारीख : 2020-02-08 13:00:51

प्रतिकृया दिनुहोस्