पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है और मुंबई में अब भी बारिश जारी है। भारतीय मौसम विभाग ने कल तक भारी बारिश का जोर कायम रहेगा, ऐसी आशंका जताई है। इसलिए, नागरिकों को सतर्क रहना चाहिए और केवल जरूरी कारणों से ही घर से बाहर जाना चाहिए। यह कहते हुए, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मनपा, पुलिस, रेलवे, स्वास्थ्य और एनडीआरएफ के साथ-साथ उन नागरिकों के साथ समन्वय स्थापित कर स्थिति को संभालने के लिए कहा, जहां असुविधाएं हो रही हैं।
इसके साथ ही खंडित बिजली की सप्लाई, गिरे हुए पेड़ों को हटाने, जमा होनेवाले पानी के मामले में तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए हैं। एमएमआरडीए अधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिया कि जगह-जगह पर मेट्रो के चल रहे कार्य स्थलों पर अधिक सतर्क रहें, ताकि वहां कोई दुर्घटना न हो सके।