स्पर्श जागरूकता अभियान के तहत एन एल आर इंडिया टीम द्वारा विकासखंड देवमई के ग्राम बिजौली में एक रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में बिजौली उच्च प्राथमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय के छात्रों ने अध्यापकों व ग्रामीणों के साथ गांव की गलियों में घूम घूम कर रैली निकालकर कुष्ठ रोगों से बचाव व इलाज का संदेश प्रसारित किया।
स्पर्श जागरूकता अभियान के तहत निकाली गई। रैली का संचालन करते हुए एन एल आर इंडिया के सहायक शोध अधिकारी पीसी यादव व अर्चना सिंह के द्वारा कुष्ठ रोगों के बचाव, पहचान व इलाज के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोग की पहचान लाल धब्बे व सुन्न स्थानों को देखकर कुष्ठ रोग की पहचान की जा सकती है और इसका इलाज हर सरकारी अस्पताल में मुफ्त किया जाता हैं।
रैली में छात्र हम सब ने यह ठाना है, कुष्ठ रोग मिटाना है। जन-जन का यही है नारा, कुष्ठ मुक्त हो देश हमारा के गगनभेदी नारे लगा रहे थे। इस रैली में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमरनाथ वर्मा सहायक अध्यापक राकेश चंद्र, प्रीति अग्रवाल, श्वेता श्रीवास्तव, अजय सिंह, सौरभ शुक्ला, पंकज सिंह, सुबोध कुमार ,ओम प्रकाश , सरिता, शिक्षामित्र सविता देवी व अरविंद कुमार के साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं व ग्रामीण मौजूद रहे।