18 जनवरी को हुऐ चुनाव पाली राजस्थान
सिरोही निकटवर्ती ग्रामपंचायत खाम्बल-अंगौर के नवनिर्वाचित सरपंच मनोहर कुँवर पत्नि शैतानसिंह सोनगरा ने बुधवार सुबह 11.30 बजे उपसरपंच व सभी वार्ड पंच की उपस्थिति में पदभार ग्रहण किया।
पदभार ग्रहण के अवसर पर सुबह सरपंच मनोहर कुंवर के निवास स्थान से हजारों ग्रामवासियों ने ढोल नगाड़ों के साथ भुवनेश्वर महादेव मंदिर, श्री बाबा रामदेव मंदिर व डॉ.बाबासाहेब आम्बेडकर की प्रतिमा को माल्यार्पण कर पंचायत घर पहुचे जहा पर सरपंच मनोहर कुँवर ने फीता काटकर कार्यालय में प्रवेश किया।
पंडितों ने पूजा अर्चना करने के बाद विधिवत रूप से सरपंच पद ग्रहण किया। ग्रामीणों ने खाम्बल-अंगौर के नव निर्वाचित सरपंच मनोहर कुंवर व समस्त वार्ड पंचो का सौमेया व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इसके बाद कुंवर ने पंचायत की पहली बैठक लेकर ग्रामवासियों का आभार जताया तथा गांव को स्वच्छ भारत अभियान के तहत साफ सुथरा बनाने का प्रस्ताव लिया।
ग्राम विकास अधिकारी ने सरपंच, उपसरपंच व वार्ड पंचो का स्वागत किया। इस पदभार ग्रहण समारोह में हंसाराम,सोमाराम, सवाराम, भरत राणा,धर्माराम, देवाराम,पुखराज, तुलसीराम कुम्हार, प्रताप कुम्हार, दलपतसिंह,पूर्व सरपंच जब्बरसिंह, डूंगाराम, माणक सोनी, रंजितसिंह, लसाराम, भूराराम मेघवाल, फगाराम देवासी, किनाराम देवासी, छैलसिंह अंगौर, नारायणसिंह, वार्ड पंच सुरेश कुमार, सोनी देवी,उमेद माली,नारायणलाल, रमेशचन्द्र, कांतिलाल, गीता देवी,भवर कुंवर, उपसरपंच शेलेन्द्र कुंवर, सचिव योगेश दवे (रोजगार), संदीप अग्रवाल, देवेंद्रसिंह,भरत भूषण, हरदयालसिंह, अर्जुनसिंह,भवरसिंह, रूपसिंह, नारायणसिंह, भबुताराम हीरागर, अचलाराम सुथार,दिनेश लुहार, नटवरसिंह, ईश्वरसिंह, ग्रामसेवा सहकारी समिति अध्यक्ष ड़ोडुआ सरपंच भवानीसिंह, गोयली सरपंच नींबाराम देवासी समेत हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।