टीबीएम के लिए बन रही है राह, कोस्टल रोड के काम को मिल रही है गति

मुंबई में कोस्टल रोड बनाना मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की संकल्पना है। मुंबई को ट्रैफिक की समस्या से निजात मिले और मुंबई की रफ्तार बढ़े, इसके लिए कोस्टल रोड की संकल्पना की गई थी, जो अब मूर्त रूप लेने लगी है।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा गत माह कोस्टल रोड से कानूनी गतिरोध हटाए जाने के बाद ही ठेकेदार ने कोस्टल रोड के काम की रफ्तार बढ़ा दी है। अब कोस्टल रोड में बननेवाली सुरंग के लिए इस्तेमाल में लाई जानेवाली टीबीrएम मशीन के लिए राह बनाई जा रही है, इसके लिए जमीन की खुदाई की जा रही है।

प्रकाशित तारीख : 2020-02-07 00:48:36

प्रतिकृया दिनुहोस्