अफगानिस्तान में पुल-ए-चरखी जेल की गाड़ी को निशाना बनाते हुए हमला किया गया जिसमें ७ लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य घायल हैं। जानकारी के मुताबिक गाड़ी में अधिकतर महिलाएं मौजूद थीं।
यह हमला बुधवार सुबह करीब ७.३० बजे हुआ। अब तक किसी भी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। इससे पहले काबुल में सोमवार को अफगान निर्वाचन कार्यालय को निशाना बनाकर आत्मघाती हमला किया गया था जिसमें एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई थी, जबकि पांच लोग घायल हुए थे। हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली थी।
इससे पहले चुनाव के दौरान २० अक्टूबर को भी काबुल में आत्मघाती हमला हुआ था जिसमें करीब १५ लोगों की मौत हुई थी। इससे पहले अफगानिस्तान के कंधार में बड़ा आतंकी हमला हुआ था जिसमें कंधार के गवर्नर, पुलिस चीफ और इंटेलीजेंस चीफ की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। बताया गया कि गवर्नर के सुरक्षा गार्डों ने ही इनकी हत्या की।