राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा खुद पर लगाए गए आरोपों पर सचिन पायलट ने पलटवार किया है. पायलट ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए कहा, ‘ गहलोत मेरी छवि ख़राब करने की कोशिश कर रहे है. आरोपों से दुखी हूँ, पर हैरान नहीं. आरोप लगाने वाले विधायक पर कार्यवाही करूँगा.’
पायलट ने कहा, ‘ मुझे यकीन है कि मेरी छवि पर इस तरह के और भी संगीन आरोप लगाए जाएंगे, लेकिन मैं अपने विश्वास में दृढ़ रहूंगा.’
सचिन पायलट निक्कमा और नाकारा: अशोक गहलोत
राजस्थान सरकार में आए संकट को लेकर सचिन पायलट पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, ‘ हम जानते थे की सचिन पायलट निकम्मा है, नाकारा है. कुछ काम नहीं कर रहा है. खाली लोगों को लडवा रहा है. मै यहां बैंगन बेचने नही आया हूँ. मै सब्जी बेचने नही आया हूँ. मै मुख्यमंत्री बनने आया हूँ.’
गहलोत ने आगे कहा, ‘ सचिन पायलट ने जीस रूप में खेल खेला वो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. किसीको यकीन नहीं होता की यह व्यक्ति ऐसा कर सकता है. मासूम चेहरा, हिंदी इंग्लिश पर अच्छी पकड़ और पुरे देश की मीडिया को इंप्रेस कर रखा है.’