मुंबई बना देश का कोरोना हब,1 लाख के पार हुए मामले

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई कोरोना की चपेट में इस तरह आ चुकी है की मुंबई अब देश का कोरोना हब बन चुका है।  शनिवार को मुंबई में कोरोना के मामले 1 लाख के पार हो गए और ये आकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। 

शनिवार शाम को जारी हुए आकड़ों में मुंबई में कुल 100178, मुंबई में आज 1,199 नए कोरोना के मामले सामने आये जबकि पिछले 24 घंटो में 65 लोगो की मौत हुई, मुंबई में अब तक कोरोना से 5,647 मौत हुईं हैं और महाराष्ट्र में अब तक अकड़ा 3 लाख के पार होगया है जो काफी चिंता जनक है।  

महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी लगतार बढ़ रहे कोरोना के मामलों पर काबू पाने के प्रयास कर रही है हालांकि कुछ हद तक धारावी और माहिम जैसे हॉट स्पॉट्स में बढ़ते कोरोना मामले को कंट्रोल किया गया है लेकिन मुंबई के कई इलाकों में कोरोना के मामले कंट्रोल में नहीं आ पा रहे हैं और दहिसर, बोरीवली, मलाड जैसे इलाकों में कोरोना संक्रमण के मामलों में इज़ाफ़ा होता ही जा रहा है।  

प्रकाशित तारीख : 2020-07-18 22:39:56

प्रतिकृया दिनुहोस्