मध्य रेलवे के उपनगरीय रेल मार्ग पर पहली बार चली लोकल (ईएमयू) कल ९५ वर्ष की हो गई। ४ डिब्बोंवाली पहली ईएमयू सेवा को मुंबई के तत्कालीन गवर्नर सर लेस्ली विल्सन ने हरी झंडी दिखाई थी।
३ फरवरी, १९२५ को पहली सेवा तत्कालीन बॉम्बे वीटी (अब छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई) से हार्बर लाइन पर कुर्ला तक चली थी। बता दें कि विनाधरण पीटी, मुंबई मंडल, मध्य रेल के एक कर्मचारी ने कल छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के प्लेटफॉर्म नंबर-१ पर ९५ वर्ष की गौरवशाली ईएमयू सेवा पूरी होने पर एक समारोह में केक काटा व एक पत्रक जारी किया।