दिल्ली में सोमवार सुबह बादल छाये रहने से और कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी से न्यूनतम तापमान में थोड़ी वृद्धि हुई. हालांकि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में बारिश होने के कारण अगले तीन चार दिनों में तापमान में जबरदस्त गिरावट आ सकती है. मौसम वैज्ञानिकों ने यह जानकारी दी. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि अधिकतम तापमान 19.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य है. विभाग के मुताबिक, न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जोकि सामान्य से तीन डिग्री अधिक है.
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तर भारत में सात और नौ जनवरी के बीच बारिश होने की संभावना है जिससे दिल्ली में पारा लुढक सकता है. उनके अनुसार, नौ जनवरी तक न्यूनतम तापमान पांच या छह डिग्री पर पहुंच सकता है. मंगलवार शाम को शहर में हल्की बारिश, गरज के साथ बौछारें और ओलावृष्टि होने की संभावना है. यहां 20-25 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. अधिकतम और न्यूनतम तापान क्रमश: 18 और 10 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.