पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को चेतावनी दी है कि भारतीय जनता पार्टी की योजना भारत में म्यांमार जैसा नरसंहार दोहराने की है.
तुर्की की समाचार एजेंसी 'अनादोलु' को दिए इंटरव्यू में इमरान ख़ान ने कहा है कि बीजेपी भारत के मुस्लिम समुदाय को अलग-थलग कर देना चाहती है. उन्होंने कहा कि एनआरसी को अपडेट करने के नाम पर बनाए गए विवादास्पद क़ानून की वजह से बड़ी संख्या में लोग नागरिकता के अधिकार से वंचित हो जाएंगे.
प्रधानमंत्री ने कहा, "ठीक ऐसा ही म्यांमार में हुआ, जहां पहले रजिस्ट्रेशन एक्ट लाया गया. मुसलमानों को इससे बाहर कर दिया गया और उसके बाद नरसंहार हुआ. मुझे डर है कि भारत में हालात उसी दिशा में जा रहे हैं."
क्या भारत के आशंकित घटनाक्रम की वजह से पाकिस्तान और बांग्लादेश में शरणार्थियों की समस्या बढ़ सकती है? इस्लामाबाद में दिए गए इस इंटरव्यू में उन्होंने इस सवाल पर कहा, "असम में जो लोग नागरिकता रजिस्टर से बाहर किए गए हैं, बांग्लादेश ने पहले ही उनमें से किसी को स्वीकार करने से इनकार कर दिया है."