मुंबई में मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

मुंबई में शुक्रवार रात से ही रुक रुककर मूसलाधार बारिश  हो रही है. लगातार हो रही बारिश के चलते मुम्बई के वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है। सांताक्रूज, जुहू, जोगेश्वरी और गोरेगांव के कई इलाकों में पानी भर गया है. बता दें कि मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार देर शाम से मुंबई, रत्नागिरि और रायगड़ में अगले 24 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

रुक-रुककर जारी बारिश की वजह से कई जगहों पर फ्लाई ओवर्स को दुर्घटना के मद्देनजर बंद किया गया है। कई इलाकों से ट्रैफिक जाम की भी खबर आ रही है. हफ्ते के आखरी दिन जो लोग दफ्तरों या किसी काम की वजह से निकले हैं वो इस ट्रैफिक में फंसे हैं। 

प्रकाशित तारीख : 2020-07-04 11:37:36

प्रतिकृया दिनुहोस्