उच्चस्तरीय बैठक में सरकार ने लिया फैसला, दिल्ली के सभी स्कूल 31 जुलाई तक रहेंगे बंद

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उच्च स्तरीय बैठक में फैसला लिया है कि दिल्ली के सभी स्कूल 31 जुलाई तक बंद रहेंगे। बता दें कि दिल्ली में कोरोना के मामले हर रोज तेजी से बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं।

ऐसे में दिल्ली सरकार बच्चों की जिंदगी खतरे में नहीं डालना चाहती है। मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक को पत्र लिखकर उनसे गुजारिश की है।

पत्र में लिखा गया है कि स्कूलों के इस फैसले पर विचार करें कि हम अपने समाज की जरूरतों के अनुसार स्कूलों का पुनर्निर्माण करें या इंतजार करें कि कोई दूसरा देश इसकी शुरूआत करे और फिर हम कॉपी करें।

बैठक में सुझाव दिया गया कि फिलहाल ऑनलाइन क्लासेज के जरिए बच्चों की शिक्षा जारी रखी जाए। मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमें कोई ऐसी योजना बनानी चाहिए जिससे छात्रों को कोरोना के साथ जीने की भी आदत लगे और वो आगे की परिस्थिति के लिए तैयार भी हो जाए।

प्रकाशित तारीख : 2020-06-26 21:57:45

प्रतिकृया दिनुहोस्