अनलॉक 1 से मिले अनुभव, भविष्य की नीतियाँ बनाने में सहायत करेगी: PM मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की। पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि अनलॉक 1 को अभी दो हफ्ते हुए हैं।

इस वक्त के अनुभवों का फायदा हमें भविष्य में मिलेगा। आज मुझे आपके माध्यम से जमीनी हकीकत के बारे में मालूम होगा और आपके सुझावों से हमें आगे के लिए रणनीति बनाने में मदद मिलेगी।

पीएम मोदी कहा कि थोड़ी सी लापरवाही हमारी लड़ाई को कमजोर कर देगी। महामारी से बचने के लिए सावधानी अब भी बहुत जरूरी है। अब तक के सारे प्रयास जरा सी असावधानी से बेकार हो जाएंगे। मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग बहुत जरूरी है. कोरोना को रोकेंगे तो रोजगार बढ़ेंगे।

प्रकाशित तारीख : 2020-06-16 18:15:12

प्रतिकृया दिनुहोस्