चीन ने कहा – बॉर्डर पार करके भारतीय सेना ने हमला किया

भारत और चीन की सेना के बीच हिंसक झड़प हुई है। इस झड़प में एक भारतीय अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए हैं। हालांकि, बीजिंग ने उलटे भारत पर घुसपैठ करने का आरोप लगाया है। 

चीन के विदेश मंत्री ने कहा कि भारतीय जवानों ने दो बार बॉर्डर को अवैध रूप से पार किया और चीनी सैनिकों पर हमला किया। इस दौरान दोनों देशों के जवान भिड़ गए और नतीजन हिंसक झड़प हुई है।

चीनी विदेश मंत्री ने कहा कि इससे बातचीत पर असर पड़ेगा। ग्लोबल टाइम्स की ओर से जारी बयान में चीनी विदेश मंत्री ने कहा कि चीन ने भारत के सामने हिंसक झड़प को लेकर गंभीर आपत्ति दर्ज कराई है।

प्रकाशित तारीख : 2020-06-16 15:38:38

प्रतिकृया दिनुहोस्