कोरोना वायरस का संक्रमण देश में तेजी से पांव पसारता जा रहा है, जिसकी वजह से अब तक करीब 7.5 हजार लोगों की जान चली गई। सक्रमितों की संख्या की बात करें तो करीब 2.67 लाख हजार है, 1.29 लाख डिस्चार्ज हो गए है। राजधानी दिल्ली में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। इस बीच बड़ी खबर ये है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। मंगलवार सुबह उनकी जांच कराई गई थी, उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद कोरोना संक्रमण की जांच कराई गई थी जो निगेटिव आई है।
बता दें कि सोमवार को ही ये खबर सामने आई की दिल्ली के मुख्यमंत्री को बीते दिन से ही कुछ दिक्कत आ रही है। जिसके बाद उन्होंने खुद को सेल्फ आइसोलेशन में रख लिया है। साथ ही उनकी सभी बैठकें रद्द कर दी गई हैं, सोमवार को तय हुआ कि मंगलवार को अरविंद केजरीवाल का कोरोना वायरस टेस्ट कराया जाएगा। मंगलवार को टेस्ट हुआ जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बीते दो दिन से हल्का बुखार और गले में खराश की शिकायत है। इसके बाद उनकी कोरोना जांच कराई गई।