राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार कोंकण में ‘निसर्ग’ चक्रवात से हुए नुकसान का निरीक्षण करने मंगलवार से दो दिन कोंकण का दौरा करेंगे।
चक्रवात से कोंकण में बड़ी मात्रा में नुकसान हुआ है। इसलिए नुकसान का निरीक्षण करने शरद पवार 9 जून को रायगढ़ और 10 जून को रत्नागिरी जिले में प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करेंगे और वहां के स्थानीय किसानों से मुलाकात करेंगे।
शरद पवार मंगलवार को सुबह 8.30 बजे मुंबई से कार से कोंकण के लिए निकलेंगे। सुबह 11.30 बजे माणगाव, 12.30 म्हसला, 1 बजे दिवे आगार, 2 बजे श्रीवर्धन, 4 बजे श्रीवर्धन में विधायक, सांसद और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। जिसके बाद शाम को 5 बजे हरिहरेश्वर और बाद में 6 बजे बागमंडला रोड से दापोली जायेंगे और वह एक रात रुकेंगे।
इस दौरान शरद पवार के साथ राष्ट्रवादी के सांसद सुनील तटकरे, रायगढ़ के पालकमंत्री और कानून और न्याय राज्य मंत्री आदिति तटकरे और स्थानीय विधायक उपस्थित रहेंगे। दूसरे दिन 10 जून को रत्नागिरी जिले का दौरा करेंगे इसके पहले दापोली में हुए नुकसान का जायजा लेंगे।