नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के सांसद अग्नि सपकोटा को २६ जनवरी की दोपहर बाद संसद के प्रतिनिधि सदन का प्रमुख चुना गया।
सपकोटा इस पद के एकमात्र उम्मीदवार हैं। अक्तूबर २०१९ में प्रतिनिधि सदन के पूर्व प्रमुख कृष्ण महरा को यौन उत्पीड़न के अभियोग से इस्तीफा देना पड़ा।
सपकोटा नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के नेता हैं। वे साल २०११ में नेपाल मे संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री बने, साल २०१५ से २०१६ तक वे वन और भूमि संरक्षण मंत्री रहे।