जनपद के लिए आज राहत भरी खबर है कि आज आई 45 सेम्पल्स रिपोर्ट में एक भी पाँजिटिव केश नहीं है।
जिलाधिकारी संजीव सिंह द्वारा प्राप्त जान कारी के अनुसार जनपद से अब तक कोरोना सैंपल्स 1738 भेजे गए हैं। जिनमें 1495 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। आज 45 रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं जिनमें कोई भी पाँजिटिव नही है ।अब तक जनपद में कोरोना पाँजिटिव की संख्या 48 हो गई है। जिनमें 19 कोरोना पाँजिटिव को एल-1 हॉस्पिटल से निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया हैं। एक्टिव कोरोना पाँजिटिव की संख्या 29 है।
जिलाधिकारी ने अपील की है कि बिना काम के अपने घरों से बाहर न निकलें घर में ही रहे और जब बाहर निकले तो मास्क लगाना ना भूलें। बाहर से जब वापस घर आए तो हाथों को जरूर धुलें।
जिलाधिकारी ने जनपद के लोगों से आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने का भी अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि अब तक जनपद में 2 लाख से ज्यादा लोगों ने आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड किया है। जिलाधिकारी ने उम्मीद किया है कि जनपद के अन्य लोग भी कोरोना से जंग जीतने के लिए अपने मोबाइल फोन में आरोग्य से ऐप डाउनलोड करेंगेः जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना पाँजिटिव गांवों को पूरी तरह से सील किया गया है और उनके परिजनों को क्वेंटिन किया गया है।