बाक्सा जिले के तामुलपुर महकमा के भारत-भूटान सीमावर्ती शुकानजुली गांव में पड़ोसी राष्ट्र भूटान पहाड़ से गिरकर आए पानी से समस्या में भुगत रही है इलाको के जनता। किसी भी समय में हो भयंकर दुर्घटना संघटित होनेकी आशंका में शंकित हो रहे है इलाको जनता।
गत दो सालो से गांव में भू-कटाव ने ली है भयंकर रुप जिसके फलस्वारुप दो परिवारो ने घर, जमीन छोड़कर जाने में बाध्य हो गए। स्थानीय लोगो ने बताने के मुताविक गांव में प्रशासन के लोग आके देखकर जाते पर किसी तरह की सहयोग की हाथ आगे नही बड़ाया है।
जिसके लिए जिले के भूटान सीमा में रह रहे शुकानजुली गांव के जनता ने संवाद माध्यम के गांव में रहे करीब बीस परिवार की जीवन संपति की सुरछ्य कर देने की सरकार को अपील की है।