उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को 275 नए मरीजों के साथ संक्रमितों की संख्या 7445 हो गई। जानलेवा वायरस से प्रदेश में अब तक 201 लोगों की मौत हो चुकी है। कुल 4410 लोग ठीक भी हो चुके हैं। संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ़ विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि आगरा में 876, मेरठ में 413, नोएडा में 386, लखनऊ में 366, कानपुर शहर में 365, गजियाबाद में 278, सहारनपुर में 248, फिरोजाबाद में 245, मुरादाबाद में 211, वाराणसी में 173, रामपुर में 172, जौनपुर में 169, बस्ती में 156, बाराबंकी में 147, अलीगढ़ में 145, हापुड़ में 141, बुलदंशहर में 111, सिद्धार्थ नगर में 104, अयोध्या में 103, गाजीपुर में 102, अमेठी में 89, आजमगढ़ में 89, बिजनौर में 88, प्रयागराज में 87, संभल में 87, बहराइच में 81, संत कबीर नगर में 79, प्रतापगढ़ में 77, मथुरा में 76, सुल्तानपुर में 76, गोरखपुर में 74, मुजफ्फर नगर में 73, देवरिया में 72, राबरेली में 72, लखीमपुर खीरी में 65, गोंडा में 63, अमरोहा में 60, अंबेडकर नगर में 56, बरेली में 73, इटावा में 51, हरदोई में 50, महराजगंज में 49, फतेहपुर में 48 लोग कोराना की चपेट में आ चुके हैं।
इसी तरह कौशांबी में 48, कन्नौज में 45, पीलीभीत में 45, शामली में 44, बलिया में 43, जलौन में 43, सीतापुर में 40, बदायूं में 38, बलरामपुर में 38, भदोही में 38, झांसी में 37, चित्रकूट में 36, मैनपुरी में 36, मिर्जापुर में 34, फरु खाबाद में 32, उन्नाव में 31, बागपत में 30, औरैया में 29, श्रावस्ती में 29, एटा में 24, बांदा में 23, हाथरस में 23, मऊ में 22, चंदौली में 21, कानपुर देहात में 19, शाहजहांपुर में 19, कासगंज में 15, कुशीनगर में 11, महोबा में 11, सोनभद्र में 7, हमीरपुर में 6 और ललितपुर में 2 लोग कोराना पॉजिटिव पाए गए हैं।