रानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज में रविवार मेडिविज़न द्वारा गणतंत्र दिवस पर सर्वप्रथम तिरंगा फहराया गया इसके बाद वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया।
मेडिकल कालेज की प्रधानाचार्य डाॅ. साधना कौशिक, पैरामेडिकल के निदेशक डाॅ. नरेन्द्र सिंह सेंगर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. हरिश्चंद्र आर्या के साथ डाॅ. ओमशंकर चैरसिया, डाॅ. मंयक सिंह, डाॅ. रामबाबु सिंह ने अमरूद, आम, साहगौन, कदम आदि प्रजाति के लगभग 151 पौधे लगाये। इस अवसर पर प्रांत मेडिविज़न प्रमुख डाॅ. अरविन्द श्रीवास्तव ने बताया के प्रत्येक छात्र ने अपनी नाम पट्टिका के साथ पौधा लगाया है एवं पौध की सुरक्षा का स्वंय प्रण लिया है।
इस अवसर पर मेडिविज़न इकाई अध्यक्ष डाॅ. सतेन्द्र यादव, रमाकान्त, राजेश गौरव, कपिल, पुष्पेन्द्र, राममुरत के साथ उपस्थित अन्य छात्रों ने सहयोग दिया।