विदेश मंत्री एस. जयशंकर (Xternal Affairs Minister S Jaishankar) ने रविवार को कहा कि बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास की चीन में फैले घातक कोरोनावायरस (coronavirus) के मद्देनजर भारतीयों के स्वास्थ्य पर नजर है. चीन में भारतीय दूतावास ने दो हेल्पलाइन भी शुरू की है, जो लोगों की हर तरह से मदद करने को तैयार है.
जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘बीजिंग स्थित हमारे दूतावास की भारतीयों के स्वास्थ्य पर नजर है. कृपया स्थिति की अधिक जानकारी के लिए (ट्विटर पर) @EOIBeijing को देखें .’ उन्होंने बीजिंग में भारतीय दूतावास के ट्वीट को भी रिट्वीट किया.
भारतीय मिशन ने ट्वीट किया था, ‘बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास वुहान शहर सहित हुबेई प्रांत में भारतीयों के साथ लगातार सम्पर्क में है, खासकर छात्र समुदाय के साथ.. ताकि उनके स्वास्थ्य एवं उनके कुशलक्षेम पर नजर रखी जा सके.’