Nepal सरकार ने देश के नए नक्शा को संसद के पटल पर रखा है। नेपाली संसद के राष्ट्रीयसभा और प्रतिनिधिसभा दोनों सदनों में पास होने और राष्ट्रपति बिद्या भंडारी से अनुमोदित होने के बाद पुराने नक्शें की जगह नए नक्शें को मान्यता दे दी जाएगी।
हालांकि इसे महज औपचारिकता ही माना जा रहा है, क्योंकि Nepal सरकार के भूमि प्रबंधन विभाग ने नए नक्शे की छपाई शुरू भी कर दी है।
बता दें कि नेपाल सरकार ने भारत के लिपुलेख, लिंपियाधुरा और कालापानी क्षेत्र को अपने नए नक्शे में दर्शाया था। जिस पर भारत सरकार ने भी आपत्ति जताई थी।
सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली सरकार संविधान में संशोधन होते ही नए नक्शे के उपयोग को लेकर सभी मंत्रालयों को एक परिपत्र जारी करेगी।
विदेश मंत्रालय के माध्यम से नेपाल के नए नक्शे और नए निशान का उपयोग विभिन्न राज्यों के दूतावासों के अलावा संयुक्त राष्ट्र में भी किया जाएगा।