महाराष्ट्र में लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू हो गया। CM उद्धव ठाकरे ने सोमवार को फेसबुक लाइव के माध्यम से जनता को सबोधित की। इस दौरान उन्हाेंने लॉकडाउन-4 के लिए नई गाइडलाइन के बारे में भी बताया। उद्धव ने कहा- ग्रीन जोन में रह रहे लोगों ने लॉकडाउन में हमारा साथ दिया। वहां के लोग अब बाहर निकलें और उद्योग जगत से जुड़ें।
उन्होंने कहा, 'जिस तरह प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भरता की बात कही है, आप आइए और महाराष्ट्र को आत्मनिर्भर बनाइए। जहां लोगों की कमी है, वहां आप आइए और उद्योग को चलाइए।
कोरोना से उद्योगों को गति देने के संबंध में उद्धव ठाकरे ने कहा, 'हमारी सरकार को 6 महीने हुए हैं। नई सरकार है, नए सपने हैं। हमारी ओर से जिन योजनाओं की घोषणा की गई है, उसे लाया जाएगा, नए उद्योग को भी लाने की कोशिश की जा रही है।
40 हजार एकड़ जमीन को हमने नए उद्योग के लिए रखा है। नए उद्योग जिन्हें शुरू करना है, उन्हें हम बिना किसी अनुमति के उद्योग शुरू करने की इजाजत दे रहे , बशर्ते वे प्रदूषण ना फैलाएं। नए उद्योग वालों को हम महाराष्ट्र में आने का आमंत्रण दे रहे हैं।