अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वो रोज अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए रूबरू होते रहते हैं. कोरोना के बीच भी अमिताभ बच्चन ने फैंस से अपना संवाद जारी रखा है. वो लगातार एक जागरूकता अभियान चला रहे हैं.
अब अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक इंट्रेस्टिंग फोटो शेयर की है. ये फोटो अमिताभ बच्चन की ही है लेकिन काफी पुरानी है. फोटो के साथ अमिताभ बच्चन ने एक कविता लिख रखी है जिसको पढ़ ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन कोरोना और उससे जुड़ी लोगों की मदद पर रोशनी डाल रहे हैं.
कविता के बहाने अमिताभ का निशाना
उन्होंने कम शब्दों में बड़ी खूबसूरती से बता दिया है कि कैसे बिन बताए भी जरूरतमंदों की मदद की जा सकती है. खुद अमिताभ बच्चन भी अपने आप को इसी श्रेणी में रखते हैं. वो अपनी कविता के जरिए बता रहे हैं कि कैसे वो लोगों की मदद कर रहे हैं लेकिन उस बात का बखान नहीं कर रहे. वो बता रहे हैं कि कैसे मदद पाकर जरूरतमंद खुश हो रहे हैं.