वर्ष २०१९ में सुपरहिट फिल्म `वार’ और `सुपर ३०’ देने वाले अभिनेता ऋतिक रोशन को अब अमेरिका एजेंसी गेर्श ने एक ऑफर दिया है। अगर ऋतिक इस प्रोजेक्ट के लिए हामी भरते हैं तो वे जल्द ही पहली बार किसी हॉलीवुड फिल्म में नजर आ सकते हैं।
बता दें कि ऋतिक रोशन की मैनेजर ने इस खबर को कंफर्म किया है कि किसी विदेशी एजेंसी ने उन्हें साइन किया है, लेकिन ऋतिक के हॉलीवुड में एंट्री के बारे में कुछ नहीं बताया है।एक अंतरराष्ट्रीय पोर्टल डेडलाइन की रिपोर्ट के अनुसार अमृता सेन ने कहा, ‘ऋतिक हमेशा से मेहनती रहे हैं।
पिछले २० वर्षों से ऋतिक भारतीय सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर लेकर जा रहे हैं। वह इस तथ्य को लेकर उत्साहित हैं कि ग्लोबल मार्किट के लिए दुनिया के अन्य हिस्सों की कहानियां आज और मजबूत होंगी।’ उन्होंने आगे कहा, ‘ऋतिक के नेतृत्व में मेरा लक्ष्य भारत को वैश्विकरण और विविधता की दिशा में आगे बढ़ाना जारी रखना है।
गेर्श के साथ साझेदारी में हम अब ऋतिक की महत्वाकांक्षी विजन को दुनिया भर में ले जाएंगे।’