आपका हो सकता है सिंधु का रैकेट

File Photo
File Photo

जिस रैकेट से पीवी सिंधु ने ओलिंपिक में कांस्य पदक जीता वो रैकेट अब आपका हो सकता है। जी हां, पीवी सिंधु ने ओलिंपिक में विजय पताका फहराने के बाद स्वदेश लौट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना रैकेट उपहार स्वरूप भेंट कर दिया था। वहीं, प्रधानमंत्री ने खुद को मिले उपहारों का ई-ऑक्शन शुरू कर दिया है, जिसमें पीवी सिंधु का रैकेट भी उस सूची में शामिल है, जिनका ऑक्शन किया जा रहा है।

यह ई-ऑक्शन १७ सितंबर से शुरू हुआ है और ७ अक्टूबर तक चलेगा। सिंधु की उपलब्धि की निशानी को आप हासिल कर गौरवांवित हो सकते हैं।

इसके लिए आपको पीएममेमेंटोज डॉट जीओवी डॉट इन पर लाग इन करना होगा और ई-ऑक्शन में हिस्सा लेना होगा। पीवी सिंधु के रैकेट की बेस प्राइस ८० लाख रुपए रखी गई है। तो देर किस बात की यदि आप चाहते हैं कि आपके हाथों में वो कांस्य जीत का रैकेट हो तो यह एक अवसर है।

प्रकाशित तारीख : 2021-10-01 14:30:00

प्रतिकृया दिनुहोस्