अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की जिंदगी में इतने भूचाल आए हैं कि अब वे शांति की तलाश में हैं।
पिछले साल के आखिर और २०२१ के शुरुआती कुछ महीने बेहद उथल-पुथल भरे गुजरे थे। इस दौरान उन्हें काफी तनाव का सामना करना पड़ा था। उन पर गंभीर आरोप लगे थे और यहां तक कि जेल भी जाना पड़ा था।
तब तनाव के कारण रिया काफी लंबे समय तक सोशल मीडिया से भी दूर हो गई थीं लेकिन अब हालात सामान्य हो रहे हैं और खबर है कि पिछली बुरी यादों से रिया छुटकारा पाने यानी मानसिक शांति पाने का प्रयास कर रही हैं।
वह फिर से सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गई हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो किसी पहाड़ की हसीन वादियों में योगा करती नजर आ रही हैं।
अब उनका यह खूबसूरत अंदाज पैंâस को बेहद पसंद आ रहा है! यानी वाकई शांति शांति है।