फिल्म इंडस्ट्री के कुछ डार्क सीक्रेट हैं जिनमें से एक है कास्टिंग काउच। बॉलीवुड में भी समय-समय पर एक्टर्स सामने आकर अपनी आपबीती बताते रहे हैं कि कैसे उन्हें फिल्मों में काम दिलाने के नाम पर डर्टी प्रपोजल्स मिलते हैं।
अब अभिनेत्री ईशा अग्रवाल ने कास्टिंग काउच पर खुलासा किया कि उनसे किस तरह की डिमांड की गई। ईशा फिल्म ‘कहीं है मेरा प्यार’ में जैकी श्रॉफ और संजय कपूर के साथ काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वो तमिल फिल्म ‘थित्तिवसल’ में नजर आई हैं। ईशा बताती हैं कि ‘मनोरंजन उद्योग में पैर जमाना आसान नहीं है। यहां बहुत मेहनत लगती हैं।‘ शोबिज इंडस्ट्री के बारे में बात करते हुए ईशा कहती हैं कि छोटे शहरों से आने वाले कलाकारों को जल्दी स्वीकार नहीं किया जाता है। इसके अलावा कास्टिंग काउच तो है ही जिसका सामना करना पड़ता है। अपने बारे में बताते हुए ईशा ने कहा, मैं लातूर के एक छोटे से कस्बे से आती हूं। मुंबई में नाम कमाना कम चुनौती का काम नहीं है। जब आप किसी छोटे शहर से आते हैं तो ग्लैमर इंडस्ट्री में जगह बनाना और मुशिकल हो जाता है। मैंने किसी तरह अपने माता-पिता को मनाया था। पढ़ाई खत्म करने के बाद मैं मुंबई पहुंची और ऑडिशन देने की तैयारी करने लगी।