देश में बढ़ते कोरोना संक्रमितों की वजह से लोगों को घरों में रहने और मास्क पहनने की सलाह दी जा रही है। बॉलीवुड के कई सितारे अब तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।
अमायरा ने पिछले साल लॉकडाउन के बाद अपने एक प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया था कि उनका कोविड 19 टेस्ट पॉजिटिव आ गया था। जिसके बाद उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया था। अमायरा ने कहा कि ‘मुझे हल्का बुखार हुआ और मेरा कोविड 19 टेस्ट पॉजिटिव निकला। मैंने तुरंत खुद को घर पर क्वारंटीन कर लिया। मैं अकेली रहती थी। शुरुआत के तीन दिन मेरी हालत खराब थी। मैं हिल नहीं पा रही थी और यह डरावना था। मेरे शरीर और जोड़ों में भयानक दर्द था। तीन दिन बाद मुझे थोड़ा ठीक महसूस हुआ। 14 दिन के क्वारंटीन के बाद मेरा टेस्ट निगेटिव आया और मैंने फिर से शूटिंग शुरू की।‘