पाकिस्तानी ऐक्ट्रेस सबा कमर की शादी टूट गई है। इरफान के साथ 'हिंदी मीडियम'में नजर आ चुकी सबा ने बीते दिनों घोषणा की थी कि वह अजीम खान नाम के शख्स से शादी कर रही हैं। लेकिन उन्होंने अब सोशल मीडिया पर घोषणा की है कि वह शादी नहीं कर रही हैं और उनकी सगाई टूट गई है। सबा के इस पोस्ट ने जहां एक ओर सनसनी मचा दी है, वहीं ऐक्ट्रेस ने यह कहकर सभी को चौंका दिया है कि वह कभी अपने मंगेतर अजीम खान से नहीं मिली हैं। अजीम पर यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप लग चुके हैं।
सबा खान की शादी ब्लॉगर और एंटरप्रेन्योर अजीम खान से तय हुई थी। अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में सबा ने लिखा है, 'मैं एक बहुत ही महत्वपूर्ण घोषणा करने जा रही हूं। कई सारे व्यक्तिगत कारणों से मैंने तय किया है कि मैं अजीम खान के साथ रिश्ता तोड़ रही हूं। हम अब शादी नहीं कर रहे हैं।'
सबा ने अपने पोस्ट में आगे लिखा है, 'उम्मीद करती हूं कि आप लोग इस फैसले में भी हमेशा की तरह मेरा साथ देंगे। मुझे लगता है कि कड़वी सच्चाई को महसूस करने में कभी देर नहीं होती। एक और जरूरी बात जो साफ करना चाहूंगी कि मैं कभी अजीम खान से नहीं मिली हूं। हम सिर्फ फोन के जरिए एक दूसरे से कनेक्टेड थे।'