हिंदी फिल्म 'भोंसले' के लिए मनोज बाजपेयी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता घोषित किया गया है। इस सम्मान को पाने के बाद मनोज बाजपेयी काफी भावुक नजर आए। उन्होंने अपनी टीम के साथ अपने फैंस को भी दिल से शुक्रिया कहा है।
मनोज बाजपेयी ने कहा, 'मैं इस फिल्म में विश्वास करने वाले और मुझ पर विश्वास करने वाले सभी लोगों के लिए बहुत खुश और आभारी हूं। मैं अपने निर्देशक देवाशीष मखीजा, सह-अभिनेताओं संतोष (जुवेकर), इप्शिता (चक्रवर्ती), मेरे निर्माता संदीप कपूर, पीयूष सिंह और सौरभ (गुप्ता) इन सभी लोगों का शुक्रगुजार हूं।'