बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ तीन अप्रैल से मुंबई में 'हीरोपंती 2' की शूटिंग शुरू करेंगे। इन दिनों साजिद नाडियाडवाला की अगली फिल्म के प्री-प्रोडक्शन पर काम चल रहा है। 'बागी 2' और 'बागी 3' के बाद 'हीरोपंती 2' टाइगर और अहमद की एक साथ तीसरी फिल्म है। सूत्रों की मानें तो 'हीरोपंती 2' का पहला शेड्यूल मुंबई में शूट किया जाएगा। जिसके बाद वे कोविड की स्थिति के आधार पर अन्य शूटिंग लोकेशन पर निर्णय लिया जाएगा।
टाइगर एक बड़े एक्शन सीक्वेंस के साथ 'हीरोपंती 2' के लिए शूट शुरू करेंगे, जिसकी तैयारी शुरू हो चुकी है। टाइगर की फिल्म की शूटिंग शुरू होने के एक हफ्ते बाद लीडिंग लेडी तारा सुतारिया टीम में शामिल होंगी। साजिद नाडियाडवाला ने निर्देशक अहमद खान की 'हीरोपंती 2' के लिए अकादमी पुरस्कार विजेता संगीतकार एआर रहमान और गीतकार मेहबूब को भी टीम में शामिल किया है। एआर रहमान, गीतकार महबूब और अहमद खान की 'रंगीला' तिकड़ी, 25 साल बाद फिर से एक साथ आ गयी है और यह सब साजिद नाडियाडवाला की एक्शन पैक फिल्म 'हीरोपंती 2' के कारण संभव हुआ है।