बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट के कारण वह सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट में कोविड-19 वैक्सीन को लेकर एक सवाल किया, जिसके बाद वह लोगों के निशाने पर आ गईं।
एक्ट्रेस सोनम कपूर ने सोशल मीडिया पर वैक्सीन के बारे में सवाल किया। उन्होंने लिखा- 'क्या कोई मुझे समझा सकता है कि हमारे ग्रैंडपेरेंट्स और पेरेंट्स भारत में कैसे वैक्सीन लगवा सकते हैं और ये कब उपलब्ध है? मैं बहुत कंफ्यूज हूं? हर किसी से अलग चीज सुनने को मिल रही है। मैं वास्तव में उनके लिए ये चाहती हूं.' इस ट्वीट के लिए सोनम कपूर को काफी ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, कोरोना के वैक्सीन के दूसरे चरण में एक मार्च से 60 साल और इससे ज्यादा की उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा। बहुत से लोग उन्हें सरकारी साइट पर चेक करने की सलाह दे रहे हैं और कुछ लोग उन्हें न्यूज देखने की सलाह दे रहे हैं, जिसमें प्रकाश जावड़ेकर द्वारा कोविड-19 वैक्सीन के दूसरे चरण के बारे में बताया गया है।